सोने के दामों में आई भारी गिरावट! जानिए अब क्या है रेट?
गोल्ड और सिल्वर के रेट ने लोगों को बहुत ही ज्यादा कंफ्यूज कर रखा हुआ है
सोने और चांदी के बढ़ते और घटते दाम को देखकर लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि आखिर खरीदारी कब और कैसे करें
आज यानी 8 मई को IBJA की तरफ से शाम के सोने और चांदी के रेट जारी कर दिए गए हैं
बुधवार को सुबह के समय में सोना जहां थोड़ा और महंगा हो गया तो वहीं सूरज ढलते ही गोल्ड और सिल्वर के रेट में हल्की कमी देखने को मिली है
बुधवार शाम को सोने की कीमत कम होकर 71645 रुपये पहुंच गई है, जबकि पिछले कारोबारी दिन में सोना 71,668 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था
वहीं चांदी के दामों में भी थोड़ी गिरावट देखने को मिली है यह 81,542 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. पिछले कारोबारी सत्र में यह 81, 661 रुपये पर बंद हुई थी
इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, आज सुबह 995 प्योरिटी वाले सोने की कीमत 71438 रुपये प्रति तोला थी, लेकिन अब घटकर 71, 358 हो गई है
वहीं, 916 (22 कैरेट) प्योरिटी वाले गोल्ड की कीमत सुबह 65700 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई थी, अब गोल्ड के दाम कम होकर 65627 हो गया है
इसके अलावा 750 प्योरिटी वाले (18 कैरेट) गोल्ड के रेट 53794 रुपये प्रति 10 ग्राम सुबह तक थे, जो अब 53734 रुपये हो गए हैं
चांदी की बात करें 81, 663 रुपये प्रति किलोग्राम सुबह तक कीमत थी, जबकि अब 81, 542 रुपये कीमत हो गई है