Goldy Brar को गोलियों से भूनने वाले अर्श डल्ला और लखबीर कौन हैं? जानिए— अमेरिका में कैसे मारा गया पंजाबी गैंगस्टर

कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बरार की मौत की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

अमेरिकी चैनल ने दावा किया की लॉरेंस गैंग के सबसे खास गुर्गों में शामिल गोल्डी को अमेरिका में गोलियों से भून दिया गया है. 

बराड़ के विरोधी गैंगस्टर अर्श डल्ला और लखबीर ने गोल्डी की हत्या की जिम्मेदारी ली है. दोनों ने दावा किया है कि गोल्डी पर उन्होंने दुश्मनी के चलते गोलियां चलवाई हैं. 

बीते साल ही लखबीर सिंह लांडा को भारत ने आतंकवादी घोषित किया है. लांडा भी पंजाब के तरन तारन जिले का रहने वाला है. 

लखबीर कनाडा के एडमंटन, अलबर्टा में रहता है. लांडा ने 2022 में मोहाली में पंजाब पुलिस इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर पर ग्रेनेड हमला कराया था. 

लखबीर पाकिस्तान से भारत में हथियारों और इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस य़ानी IED की तस्करी की निगरानी भी करता है. 

लखबीर भी इस मामले में पंजाब पुलिस और राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी NIA का मोस्ट वांडेट है. NIA ने लखबीर पर इनाम भी रखा है. 

लखबीर सिंह लांडा कनाडा स्थित खालिस्तान समर्थक संगठन से भी जुड़ा हुआ है. 

बता दें अर्श डल्ला के कनेक्शन पाकिस्तान के कुख्यात आतंकी लश्कर तक से है. भारत विरोधी कई गतिविधियों में वो लश्कर के साथ रहा है. 

रिपोर्ट के मुताबिक अर्श डल्ला कनाडा में अपनी पत्नी और बेटी के साथ रह रहा है. अर्श डल्ला भारत के पंजाब के मोगा जिले के डल्ला गांव का रहने वाला है. 

कनाडा ने भारत को अर्शदीप डल्ला के प्रत्यर्पण की मंजूरी दे दी है हालांकि अभी उसे भारत नहीं ले जाया गया है.