यूजर ने डाली बचपन की नहाती हुई फोटो, तो गूगल ने उठाया ये कदम
गुजरात के एक शख्स को क्या पता था कि उसकी बचपन की नहाते हुए फोटो उसका सुख-चैन छीन लेगी.
दरअसल, उसने यह फोटो गूगल ड्राइव पर अपलोड की थी, लेकिन गूगल ने इसे अपनी पॉलिसी का उल्लंघन माना.
जिस फोटो पर बवाल मचा है उसमें शख्स दो साल का था और नहाते समय नग्न अवस्था में था.
गूगल ने इस फोटो को चाइल्ड सेक्शुअल एब्यूज माना और उसका अकाउंट ब्लॉक कर दिया.
पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर नील शुक्ला को गूगल की कार्रवाई का सामना करना पड़ा है.
पिछले साल उन्होंने गूगल ड्राइव पर अपनी नहाते हुए बचपन की तस्वीर शेयर की थी इसमें उनकी उम्र दो साल थी.
इसमें उनकी उम्र दो साल थी और उनकी दादी उन्हें नहला रही थी. पॉलिसी उल्लंघन को लेकर नील शुक्ला का गूगल अकाउंट ब्लॉक हो गया है.
गूगल अकाउंट बंद होने से शुक्ला जीमेल समेत गूगल की सर्विस का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं. इससे उन्हें बिजनेस में भी नुकसान उठाना पड़ रहा है.
गूगल और गुजरात पुलिस से राहत ना मिलने के बाद उन्होंने गुजरात हाईकोर्ट में याचिका दायर की है कोर्ट ने गूगल और राज्य सरकार को नोटिस जारी किया है.