पारसी न्यू ईयर पर गूगल ने किया यह खास काम, 3500 वर्ष पुराना है पर्व
हर साल मार्च में पारसी नववर्ष यानी नौरोज की शुरुआत होती है
इस खास दिन की शुरुआत हो चुकी है और इसके लिए गूगल ने पारसी नववर्ष नौरोज (Nowruz) के मौके पर रंग बिरंगा डूडल बनाया है
नौरोज का अर्थ पारसी भाषा में 'नया दिन' होता है
नौरोज की सबसे खास अहमियत है कि इस दिन, दिन और रात की लंबाई लगभग बराबर होती है
नौरोज जिसे नवरोज भी बोलते हैं. यह पारसी समुदाय के लिए आस्था का प्रतिक है
यह नव और रोज़- दो पारसी शब्दों से मिलकर बना है. नव का अर्थ नया और रोज़ का अर्थ दिन है
पारसी न्यू ईयर को मानाने का यह इतिहास 3000 सालों से भी ज्यादा पुअरना है
इस दिन पारसी लोग अपने घर की साफ-सफाई करते हैं, नए कपड़े पहनते हैं और अपने उपासना स्थल यानी फायर टेंपल जाते हैं
वह वहां पर उन्हें दूध, चंदन, फल, फूल आदि चढ़ाते हैं और प्राथना करते हैं