Google हटाने वाला है मैट्रिमोनी सहित ये 10 भारतीय ऐप्स!

गूगल ने भारत में 10 कंपनियों के ऐप्स को रिमूव करना स्टार्ट कर दिया है. इसमें कुछ पॉपुलर मैट्रीमोनी ऐप्स भी हैं

ये मामला सर्विस फीस पेमेंट नहीं देने को लेकर है. यही वजह है कि टेक जायंट ने अब इन ऐप्स को रिमूव करने का फैसला किया है

दरअसल स्टार्टअप्स चाहते थे कि गूगल की तरफ से ये चार्ज न लगाए जाएं. इसे देखते हुए ही उन्होंने ये पेमेंट नहीं की थी

इसे देखते हुए ही उन्होंने ये पेमेंट नहीं की थी  ये मामला सुप्रीम कोर्ट तक भी पहुंच गया था

स्टार्टअप्स इन-ऐप पेमेंट्स को रोकना चाहती थी, लेकिन गूगल को अब इस पर हरी झंडी मिल गई है

ऐसे में स्टार्टअप्स को फीस का भुगतान करना होगा या उनकी ऐप्स को रिमूव हो रही हैं

सुप्रीम कोर्ट की तरफ से भी इसको लेकर ऑर्डर दिया गया है, कोर्ट ने स्टार्टअप्स को इस पर कोई भी राहत देने से मना कर दिया है

Matrimony.com डेटिंग एप्प भारत मॅट्रिमोनी, क्रिश्चियन मैट्रिमोनी, मुस्लिम मॅट्रिमोनी और जोड़ी को शुक्रवार को डिलीट कर दिया गया है

कंपनी के फाउंडर ने इसे भारतीय इंटरनेट के लिए डार्क डे घोषित कर दिया है.