स्वतंत्रता दिवस 2024 के जश्न में गूगल हुआ शामिल, अनोखे डूडल थीम से दी बधाई

अंग्रेजी की गुलामी से देश को आजादी मिले आज यानी 15 अगस्त के दिन 77 साल पूरे हो चुके हैं. पूरे देश में देशभक्ति की लहर दौड़ रही है. 

ऐसे में गूगल भी डूडल के माध्यम से भारत के 78वें स्वतंत्रता दिवस को सेलिब्रेट कर रहा है. 

बता दें कि गूगल हर साल डूडल के माध्यम से भारत के स्वतंत्रता दिवस को खास बनाता है. 

तो आइए जानते हैं कि इस बार गूगल के डूडल की थीम क्या रही और इसे किसे बनाया. 

बता दें कि 15 अगस्त 2024 का गूगल डूडल वरिंद्र जावेरी ने बनाया है.  बता दें कि वरिंद्र फ्रीलांस आर्ट डायरेक्टर, इलस्ट्रेटर और एनिमेटर हैं. 

साल 2024 के इंडिपेंडेंस डे पर गूगल डूडल की थीम आर्किटेक्चर रखी गई है. इसकी मदद से देश की अलग-अलग संस्कृतियों को एक ही धागे में पिरोकर दिखाया गया है. 

साल 2023 का गूगल डूडल दिल्ली से ताल्लुक रखने वाली गेस्ट आर्टिस्ट नम्रता कुमार ने बनाया था. 

गौरतलब है कि साल 1947 में आज ही के दिन यानी 15 अगस्त को भारत को ब्रिटिश शासनकाल से आजादी मिली थी. 

ऐसे में दिल्ली स्थित लाला किले पर प्रधानमंत्री हर साल ध्वजारोहरण करते हैं और राष्ट्रगान की धुन के साथ आजादी हासिल करने के लिए कुर्बान हुए शहीदों को याद किया जाता है.