इजरायल में गूगल मैप नहीं दिखा रहा लोगों को उनकी राह, जानें आखिर क्यों ?

इजरायल हमास के बीच जंग शुरू हुए करीब ढाई महीने होने जा रहा है

हमले के बाद इजरायल और हमास की स्थिति काफी बदल चुकी है

वहीं अब गूगल मैप ने भी इजरायल में लोगों को रास्ते दिखाने बंद कर दिए हैं

दरअसल गूगल नेविगेशन ऐप इजरायल में अपने यूजर को यातायात जाम नहीं दिखा रहा है

वहीं गूगल मैप्स और वेज (नेविगेशन ऐप) से इजरायल के ट्रैफिक की जानकारी नदारद है

इजरायल में गाजा या फिर लेबनान से रॉकेट दागे जाने के कारण ऐसा होने की बात कही जा रही है

वहीं कंपनी का कहना है कि गूगल मैप्स और वेज (नेविगेशन ऐप) से ट्रैफिक की जानकारी गायब है, लेकिन गंतव्य तक पहुंचने में लगने वाले समय की जानकारी दे दी जा रही है

कंपनी का कहना है कि ये फैसला हालिया घटनाओं को ध्यान में रखते हुए लिया गया है

लेकिन तबाह हो चुके गाजा में ट्रैफिक मैप को लेकर कंपनी क्या करेगी यह अभी सवाल ही है