हाल ही में Google Trends ने एक लिस्ट जारी की है, जिसमें बताया है कि इस साल कौन सी रेसिपीज सबसे ज्यादा सर्च की गई हैं.

लिस्ट के अनुसार इस साल लोगों ने तरह-तरह की रेसिपीज सर्च की है, जिनमें क्लासिक डिशेज से लेकर वाइरल ट्रेंड्स तक सब कुछ शामिल है.

ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि साल 2024 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गईं टॉप 5 रेसिपीज कौन-सी हैं.

(Mango Pickle) इस लिस्ट में अनुसार 2024 में दुनियाभर में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई फूड ऐंड ड्रिंक रेसिपी में 'आम का अचार' भी शामिल है.

(Olympic Chocolate Muffins) वहीं पोर्न स्टार मार्टिनी ड्रिंक भारत में लिस्ट में टॉर पर है, जबकि ओलंपिक चॉकलेट मफिन दुनिया भर में सबसे अधिक खोजी जाने वाली रेसिपी है.

तांगहुलु (Tanghulu) चीन की लोकप्रिय स्ट्रीट फूड डिश तांगहुलु, जो ताजे फल (अक्सर स्ट्रॉबेरी या अंगूर) को चीनी के सिरप )चाशनी) में डुबोकर बनाई जाती है, 2024 में खूब सर्च गई.

(Tini’s Mac and Cheese) मैक एंड चीज एक ऑल-टाइम फेवरेट कंफर्ट फूड है, लेकिन इस साल टिनी का मैक एंड चीज रेसिपी काफी ज्यादा सर्च की गई.

(Dubai Chocolate Bar) दुबई के चॉकलेट बार्स ने 2024 में एक नया ट्रेंड सेट किया है. यह चॉकलेट बार्स सॉफ्ट, क्रीमी और हल्के होते हैं और इसमें अलग-अलग फ्लेवर होते हैं.

(Dense Bean Salad) स्वास्थ्य के प्रति जागरूक लोगों के बीच, डेन्स बीन सलाद एक हेल्दी और फाइबर से भरपूर रेसिपी गूगल पर काफी सर्च की गई है.