इन साइटों पर सरकार ने लगाया बैन, दिखाते थे ये अश्लील सामग्री

सूचना मंत्रालय ने ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के अलावा सोशल मीडिया हैंड्ल्स और अश्लील कंटेंट वाले ऐप्स को ब्लॉक कर दिया है.

मंत्रालय ने गुरुवार (14 मार्च) को 18 OTT प्लेटफॉर्म्स, 19 वेबसाइट्स और 10 मोबाइल ऐप्सके अलावा 57 सोशल मीडिया हैडंल्स को ब्लॉक कर दिया.

पीइआईबी की ओर से जारी एक बयान में बताया गया है कि

ब्लॉक किए गए 18 OTT प्लेटफॉर्म्स पर अश्लील, असभ्य और कुछ ऐसी भी सामग्री है जो पोर्न है, जिसे इन प्लेटफॉर्म्स के जरिए परोसा जा रहा था.

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर के हवाले से पीआईबी ने बताया कि

लगातार सोशल मीडिया के जरिए या पिर ओटीटी के माध्यम से अश्लील सामग्री को परोसा जा रहा था,

जिसको लेकर कई बार हिदायत भी दी गई कि वे अपनी जिम्मेदारी समझें और अश्लील, गंदे, भद्दे और पॉर्न कंटेंट को बढ़ावा न दें.

जब दिए गए निर्देशों का पालन नहीं किया गया तो सरकार को ऐसे कदम उठाने पड़े.

जिन ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को ब्लॉक किया गया है, उनमें- ड्रीम्स फिल्म्स, नियॉन एक्स वीआईपी, मूड एक्स, वूवी, बेशर्म्स, मोजफ्लिक्स, येस्मा, हंटर्स,

हॉट शॉट्स वीआईपी, अनकट अड्डा, रैबिट, फूजी, ट्राई फ्लिक्स, एक्ट्रामूड, चीकूफ्लिक्स, एक्स प्राइम, नियूफ्लिक्स और प्राइम प्ले शामिल है.