सिम कार्ड पर सरकार ने उठाया बड़ा कदम, 1 करोड़ से ज्यादा मोबाइल कनेक्शन किए बंद
भारत सरकार ने फ्रॉड मोबाइल कनेक्शन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है.
संचार मंत्रालय ने संचार साथी की मदद से एक करोड़ से ज्यादा मोबाइल कनेक्शन को बंद कर दिए हैं.
टेलिकॉम सर्विस को बेहतर बनाने के लिए TRAI और DoT की तरफ से ये कदम उठाया गया है.
मंत्रालय ने अपने बयान में नेटवर्क अवेलेबिलिटी, कॉल ड्रॉप रेट्स और पैकेट ड्रॉप रेट्स को हाइलाइट किया.
मंत्रालय ने आगे कहा, इन्हें बेहतर बनाने को लेकर हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.
संचार साथी की मदद से पिछले कुछ समय में करीब 2.27 लाख मोबाइल हेंडसेट्स ब्लॉक हुए थे.
जानकारी के अनुसार ये सभी साइबर क्राइम और फाइनेंशियल फ्रॉड में शामिल थे.
आप भी अपने पर्सनल फोन नंबर का इस्तेमाल अन्य चीजों के लिए न करें.