अयोध्या के 6 प्रवेश मार्गों पर बनेंगे भव्य द्वार, श्रद्धालुओं को मिलेंगी कई सुविधाएं
राम की नगरी अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर का 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों लोकार्पण होगा.
अयोध्या धाम में प्रवेश के छह प्रमुख मार्गों पर भव्य गेट कॉम्प्लेक्स बनाए जाएंगे.
इसमें तीन को मंजूरी मिल गई है. लगभग 60 करोड़ रुपये से अंबेडकरनगर, लखनऊ और रायबरेली रोड़ पर निर्माण होगा.
जबकि 3 अन्य के लिए जल्द शासन स्तर से बजट मंजूर होगा. इन गेट कॉप्लेक्स में पर्यटकों व श्रद्धालुओं के लिए तमाम सुविधाएं होंगी.
इसी कड़ी में अयोध्या के प्रमुख छह मार्गों पर देशी-विदेशी सैलानियों और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए गेट काम्प्लेक्स बनाए जाएंगे.
अयोध्या से अंबेडकरनगर जाने वाले मार्ग पर राजेपुर गांव में लगभग 19.99 करोड़ रुपये से निर्माण हो.
इसी तरह अयोध्या से रायबरेली जाने वाले मार्ग पर सरियांव गांव में करीब 19.73 करोड़ रुपये से गेट काम्प्लेक्स बनेगा.
अयोध्या से लखनऊ मार्ग पर फिरोजपुर गांव में 20.20 करोड़ से गेट काम्प्लेक्स का निर्माण होगा.
गेट काप्लेक्स में सभी आवश्यक सुविधाएं जैसे पार्किंग, शौचालय, बैठने के लिए छायादार स्थल, रोड, बागवानी समेत कई और कार्य कराए जाएंगे.