मालदीव पर महासंग्राम! बहिष्कार में कूदी एक और कंपनी, इस चीज पर लगाया बैन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लक्षद्वीप की यात्रा भारत और मालदीव के बीच तनाव की वजह बन गई.

आश्चर्यजनक रूप से पीएम मोदी की यह यात्रा मालदीव सरकार के कुछ मंत्रियों को नागवार गुजरी और उन्होंने सोशल मीडिया पर भद्दे कमेंट कर डाले.

इसके बाद मालदीव सरकार ने इन तीनों ही मंत्रियों को बर्खास्त कर दिया मगर तब तक देर हो चुकी थी. अपने प्रधानमंत्री और देश का अपमान भारतीयों को खफा कर गया.

इस लड़ाई में देश की कंपनियां और व्यापारिक संगठन भी कूद आए और अपने-अपने तरीके से मालदीव को जवाब दे रहे हैं. आइये एक नजर कंपनियों द्वारा लिए गए फैसलों पर डाल लेते हैं.

सोमवार सुबह सबसे पहले ईज माय ट्रिप (EaseMyTrip) ने मालदीव सरकार का विरोध करते हुए सारी फ्लाइट बुकिंग कैंसिल कर दीं.

शाम होते-होते एक और ट्रेवल टेक स्टार्टअप इंश्योरेंस देखो भी इसी मुहिम में शामिल हो गई. कंपनी ने मालदीव जा रहे लोगों के लिए ट्रेवल इंश्योरेंस सस्पेंड करने का ऐलान कर दिया.

चैंबर ने मालदीव जाने वाली सभी एयरलाइंस से अपने ऑपरेशन को संस्पेंड कर उड़ान स्कीम के तहत लक्षद्वीप के लिए उड़ानें शुरू करने का आह्वान किया था.

ईज माय ट्रिप के सीईओ निशांत पिट्टी ने एक्स पोस्ट में लिखा था कि हम राष्ट्र के साथ एकजुट हैं. इसलिए कंपनी मालदीव की सभी फ्लाइट की बुकिंग सस्पेंड कर रही है.

ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अपमानजनक बातों की भर्त्सना भी की.