गुजरात के मोरबी की रहने वाली 16 वर्षीय लड़की हीर घेटिया, जिन्होंने इस साल बोर्ड परीक्षा में टॉप किया था, उनकी बुधवार को ब्रेन हेमरेज से मृत्यु हो गई.

दरअसल, 11 मई को गुजरात 10वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित हुए थे,  जिसमें  प्रदेश में टॉप करनेवाली छात्रा ने 99.70 प्रतिशत अंक हासिल किए थे. 

10वीं टॉपर हीर को ब्रेन हैमरेज हुआ था और एक महीने पहले राजकोट के एक प्राइवेट अस्पताल में उनका ऑपरेशन भी हुआ था. 

ऑपरेशन के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई और वह घर चली आई थी. लेकिन करीब एक हफ्ते पहले उन्हें फिर से सांस लेने और दिल की समस्या होने लगी.

जिसके बाद तुरंत अस्पताल में उन्हें फिर से एडमिट किया गया. यहां उनके ब्रेन के MRI रिपोर्ट से मालूम पड़ा कि हीर का ब्रेन 80 से 90 प्रतिशत काम करना बंद हो गया है.

डॉक्टरों का कहना है कि, 8 से 10 दिन लगातार हीर की हालत में सुधार करने की कोशिश की, लेकिन हीर की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ और 15 मई को हीर का हार्ट भी काम करना बंद हो गया. 

टॉपर हीर घेटिया की मृत्यु के बाद उनके परिवार ने अपनी बेटी की बॉडी के ऑर्गन को डोनेट करने का फैसला लिया.

परिवार ने हीर की दोनो आंखें को डोनेट किया है और साथ में हीर की बॉडी मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरी का प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टर्स को पढ़ाई में मदद मिल सके, उसके लिए डोनेट की गया.

हीर के पिता ने कहा, "हीर एक डॉक्टर बनना चाहती थी, इसलिए हमने उसका शरीर दान कर दिया है, ताकि भले ही वह डॉक्टर न बन सके, लेकिन दूसरों की जान बचाने में मदद कर सकेगी."