Gyanvapi Tahkhana News: हिंदुओं को 31 साल बाद कैसे वापस मिला पूजा का अधिकार?

महादेव की नगरी काशी, जिसे वाराणसी कहा जाता है..वहां बरसों से ज्ञानवापी का मुद्दा गर्माया हुआ है

वाराणसी कोर्ट ने आज हिंदुओं को ज्ञानवापी के तहखाने में पूजा की इजाजत दे दी, यह तहखाना 31 साल से बंद था

कोर्ट ने आदेश में कहा है कि वाराणसी के DM 7 दिन में ज्ञानवापी के तहखाने में पूजा करवाने का इंतजाम व्यास परिवार के लिए करेंगे

बता दें कि ज्ञानवापी कैंपस में नंदी की प्रतिमा के सामने बने तहखाने को ही व्यास तहखाना कहा जाता है

व्यास तहखाना में हिंदू अनुयायी सदियों से पूजा करते आ रहे हैं..लेकिन इस्लामिक आक्रांताओं ने यहां मस्जिद बनवा दी थी

व्यास तहखाने में 1993 से हिंदुओं की पूजा-पाठ बंद करवा दी गई थी, अब 31 साल बाद यहां पूजा-पाठ की इजाजत मिली है

वाराणसी कोर्ट ने कहा कि काशी-विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट बोर्ड पुजारी का नाम तय करेगा..वही पुजारी ज्ञानवापी के व्यास तहखाना में पूजा किया करेंगे

ज्ञानवापी के व्यास तहखाना में पूजा की याचिका पर वाराणसी कोर्ट ने 4 महीने में फैसला सुनाया है..इससे मुस्लिम पक्ष खफा हो गया है

मुस्लिम पक्ष का कहना है कि हिंदुओं को पूजा का अधिकार देना गलत है, चूंकि ज्ञानवापी वक्फ बोर्ड की संपत्ति है

वाराणसी कोर्ट से झटका लगने पर अब मुस्लिम पक्ष फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट जाएगा