11 लाख खर्च कर पहुंचे थे रूस, देखे थे बड़े सपने, अब सैनिक बनकर...

पंजाब के दो युवक अच्छी नौकरी पाने के लिए टूरिस्ट वीजा पर रूस गए, लेकिन अब उन्हें यूक्रेन के साथ युद्ध लड़ने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है.

जानकारी के अनुसार, पंजाब के गुरदासपुर में दीनानगर के अवाखा गांव के रवनीत सिंह 11 लाख रुपए एजेंट को देकर टूरिस्ट वीजा पर रूस गए थे.

जब रवनीत वहां घूमने के लिए निकले तो रूसी पुलिस ने पकड़ लिया. पुलिस ने युवाओं को गिरफ्तार कर रूस के सैन्य अधिकारियों को सौंप दिया.

इसके बाद रूसी सैनिकों ने पंजाब के इन युवाओं को जबरन सेना में भर्ती कर दिया.

दोनों युवकों के माता-पिता ने केंद्र और राज्य सरकार से मदद की गुहार लगाई है.

उन्होंने मांग करते हुए कहा कि उनके बच्चों को भारत वापस लाया जाए.

युवाओं ने परिजनों को फोन पर बताया कि यूक्रेन के खिलाफ लड़ने के लिए रूस की सेना में उन्हें शामिल कर लिया गया है.

हमसे एक लिखित एग्रीमेंट भी ले लिया, जिसकी भाषा हमें समझ में नहीं आई कि उसमें आखिर क्या लिखा है.

हमसे पहले भी कुछ युवकों को पकड़ा गया था, जिन्हें जबरन युद्ध में भेज दिया गया है.

अब हमें भी युद्ध में भेजने की तैयारी चल रही है. इसलिए हमें यहां से किसी तरह भारत लाया जाए.