नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा पाक, भारत में करने जा रहा था यह घिनौना काम
पाकिस्तान उन पड़ोसियों में से है जो खुद तो अपनी समस्याओं से निकल नहीं पा रहा लेकिन दूसरे देशों के लोगों के लिए परेशानियां खड़ी करने से गुरेज नहीं कर रहा.
भारतीय जांच एजेंसियों ने एक बार फिर भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद की. साथ ही छह पाकिस्तानी नागरिकों को भी गिरफ्तार किया गया.
पाकिस्तान से ड्रग्स की बड़ी खेप आ रही थी, जिसे गुजरात एटीएस, इंडियन कोस्ट गार्ड और एनसीबी ने संयुक्त ऑपरेशन के तहत पकड़ लिया.
साथ ही जांच एजेंसियों ने छह पाकिस्तानी नागरिकों को भी गिरफ्तार किया है. पाकिस्तान का ये लो कॉस्ट वार है. पहले भी कई बड़ी खेपों के पीछे भी पाकिस्तान का ही हाथ था.
पाकिस्तान से ही ये खेप आने का मकसद ये है कि पाकिस्तान ड्रग्स का सहारा लेकर युवाओं को खोखला करने की साजिश रच रहा है. ये एक तरह का लो कॉस्ट वार है.
संयुक्त ऑपरेशन के तहत भारतीय तटरक्षक बल ने 11 और 12 मार्च को एक पाकिस्तानी बोट को पकड़ा. इस बोट में 6 पाकिस्तानी नागरिक सवार थे.
आईसीजी, एनसीबी और गुजरात एटीएस ने पोरबंदर से करीब 350 किलोमीटर दूर अरब सागर में पाकिस्तानी बोट को अपने कब्जे में लिया.
इस नाव में 80 किलोग्राम ड्रग्स थी, जिसकी कीमत 480 करोड़ रुपये बताई जा रही है. कहा जा रहा है कि ये खेप पाकिस्तान से हाजी सलीम सिंडीकेट ने भेजी है.
हाजी सलीम पाकिस्तान का एक बड़ा ड्रग्स सप्लायर है जिसके कई मॉड्यूल हैं. वह इसके जरिए श्रीलंका, मॉरीशस समेत कई दूसरे देशों में अपना जाल फैला रहा है.
हाजी सलीम का दुबई से लेकर म्यामार, अफगानिस्तान, ईरान तक नेटवर्क फैला है. क्या हाजी सलीम का कोई कोई टेरर एंगल भी है इसकी जांच चल रही है.