Hamas लीडर के बेटे ने Israel से लगाई गुहार, कहा-'मेरे पिता का कत्ल दो’
इजरायल और हमास जंग के बीच छह दिनों के सीजफायर को एक दिन और बढ़ा दिया गया है.
सीजफायर के तहत एक तरफ जहां हमास बंधकों को रिहा कर रहा है. वहीं, इजरायल भी फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा कर रहा है.
ऐसे में हमास के एक टॉप लीडर के बेटे ने इजरायल से गुहार लगाई है.
हसन यूसुफ के बेटे मोसाब हसन यूसुफ ने इजरायल से कहा है कि अगर हमास सभी बंधकों को रिहा नहीं करता है तो उनके पिता सहित सभी हमास नेताओं को मार दिया जाए.
मोसाब ने कहा, 'बंधकों को अगर कुछ भी नुकसान होता है तो इजरायल को सभी हमास नेताओं को फांसी पर चढ़ा देना चाहिए.
उन्होंने कहा कि इजरायल की हिरासत में सैकड़ों लोग हैं. सिर्फ यही भाषा है जो हमास को समझ आती है.'
उसने आगे कहा, 'मैं जब हमास के टॉप लीडर की बात करता हूं तो उसमें मेरे पिता शेख हसन भी आते हैं. किसी को छूट नहीं. वो किसी को हिंसा के लिए उकसा नहीं सकते.
मोसाब हसन ने गुपचुप तरीके से ईसाई धर्म अपना लिया था. उसने लगभग दो दशकों तक इजरायली सुरक्षा एजेंसी शिन बेट की उस समय काफी मदद की थी.
इजरायल की मदद करने के लिए मोसाब हसन का कोडनेम 'ग्रीन प्रिंस' रखा गया था. वहीं, उसके पिता शेख हसन वेस्ट बैंक में हमास की कमान संभाल रहे थे.