हमास ने इजरायली बंधकों का जारी किया वीडियो, कर डाली यह मांग
इजरायल-हमास जंग को 100 दिन बीत चुके हैं. इजरायली सेना अब भी गाजा पर लगातार हवाई हमले कर रही है.
गाजा में पिछले 48 घंटे से संचार सुविधाएं ठप कर दी गई हैं. इलाके में लोग ठंड की मार झेल रहे हैं.
उनके पास रहने के लिए ठिकाना नहीं है, कई लोग तो ऐसे है जिन्हें गला देने वाली ठंड में खुले आसमान के नीचे रहना पड़ रहा है.
जंग के 100 दिन पूरे होने पर हमास ने एक बंधकों का वीडियो फुटेज जारी किया है.
वीडियो में बंधकों ने (इजरायली) सरकार से कहा है कि वे तत्काल जंग का रोक दें. हालांकि ये जानकारी नहीं है कि वीडियो कब रिकॉर्ड किया गया है.
वीडियो में 53 बरस के योसी शराबी, 38 साल इताई सिरिस्की और 26 साल की नोआ अगरामानी दिख रही हैं.
वीडियो में दिख रहे सभी बंधकों को हमास के लड़ाकों ने 7 अक्टूबर को अगवा कर लिया था. वीडियो के अंत में लिखा है, "इनकी तकदीर में क्या लिखा है ये कल पता चलेगा."
हमास ने इजरायली सेना पर आरोप लगाया है कि उसके हवाई हमले की वजह से कई बंधकों लापता हैं. हमास ने पहले भी कई बंधकों की मौत का जिम्मेदार इजरायल सेना को बताया था.
31 दिसंबर 2023 को इजरायली स्वास्थ्य मंत्रालय के फॉरेंसिक एक्सपर्ट हगार मगाजी ने भी माना है कि मारे गए कई बंधकों की मौत हवाई हमले की वजह से हुई है.