खुशहाल व्यक्ति की कुछ आदतें जिन्हें वे भूलकर भी नहीं करते हैं.

खुशहाल लोग एक गलती बार-बार नहीं करते हैं

इसके साथ ही ये दूसरों की गलती से भी सीख लेते हैं.

खुशहाल लोग फेल होने के डर से घबराते नहीं है

हार के डर से काम करने वाला व्यक्ति कभी खुश नहीं रहता है.

खुशहाल लोग आखिरी समय तक काम को नहीं टालते हैं.

खुशहाल लोग असफलताओं में उलझे नहीं रहते हैं.

जो व्यक्ति खुश रहते हैं वो कभी भी उन चीजों का स्ट्रेस नहीं लेते जिसे वो कंट्रोल नहीं कर सकते

जो व्यक्ति खुश रहते हैं उन्हें दूसरों की कामयाबी की खुशी होती है. 

वो दूसरों की कामयाबी से परेशान होने की बजाय खुद की कामयाबी के लिए काम करते हैं.