मेहेंदियों में फ्लोरल डिजाइन भी काफी पसंद किया जा रहा है. इस डिजाइन में गुलाब, कमल और बेल के सुंदर फूलों की आकृति बनाई जाती है. यह हाथों को एक शानदार लुक देती है और यह डिजाइन सिंपल और एलिगेंट होती है.
अरेबिक मेहंदी भी अपने बोल्ड स्ट्रोक्स और फूल-पत्तियों से बनी बेलों के लिए प्रसिद्ध है. इस डिजाइन में हाथों और पैरों पर खुलापन रहता है जिससे यह और भी प्यारी और खिली हुई दिखती है. हरियाली तीज पर यह डिजाइन भी आपके लिए बेस्ट है.