क्या हमास और इजरायल के बीच युद्धविराम को लेकर डील हो गई?

खान यूनिस में चल रही भीषण लड़ाई के बीच इजरायल और हमास के बीच 30 दिन के युद्धविराम को लेकर बातचीत में प्रगति हुई है.

इसके अतिरिक्त गाजा में ज्यादा राहत सामग्री की आपूर्ति भी सुनिश्चित की जाएगी.

इजरायल और हमास के बीच वार्ता में इस बार भी कतर, मिस्र और अमेरिका मध्यस्थ की भूमिका निभा रहे हैं.

इजरायल सरकार के प्रवक्ता ईलोन लेवी ने कहा है कि हमास सत्ता में रहे और बंधक गाजा में रहें, इस पर कभी समझौता नहीं हो सकता है.

इस बीच अमेरिका युद्ध के बाद की स्थितियों की तैयारी में जुटा हुआ है.

अमेरिका की कोशिश है कि हमास को अलग रखते हुए गाजा में फलस्तीनियों की सरकार का गठन हो जाए.

इसके लिए वेस्ट बैंक में कार्यरत फलस्तीनी प्राधिकार को तैयार किया जा रहा है.

वहां के राष्ट्रपति महमूद अब्बास के साथ अमेरिका की कई दौर की वार्ता भी हो चुकी है.

लेकिन हमास ने साफ कर दिया है कि गाजा पट्टी के भविष्य का फैसला अमेरिका नहीं, गाजा के स्वतंत्र लोग करेंगे.