क्या सिंगापुर ने लगाए हैं भारतीय मसालों पर बैन?

सोशल मीडिया पर वायरल दावे में कहा गया कि सिंगापुर में भारतीय मसाले बैन हैं, जानिए क्या है इस दावे की सच्चाई?

कहा जा रहा है कि भारतीय मसालों में एथिलीन ऑक्साइड और कैंसरकारक रसायन पाए जाने के चलते सिंगापुर में इन पर प्रतिबंध लगाया गया है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस खबर पर सरकार ने सफाई दी है। सरकार का कहना है कि कुछ मसालों के विशेष बैच को लेकर हुई गलतफहमी के कारण यह भ्रम फैल गया.

भारत से सिंगापुर भेजे गए कुछ मसालों के बैच में एथिलीन ऑक्साइड की मात्रा वहां तय मानकों से अधिक पाई गई, जिस कारण उन बैचों को वापस मंगा लिया गया.

इस घटना के बाद वाणिज्य मंत्रालय और मसाला बोर्ड ने कई अहम कदम उठाए। अब मसालों का निर्यात करने से पहले उनकी टेस्टिंग को अनिवार्य कर दिया गया है.

यह सुनिश्चित किया गया कि मसालों के निर्यात में सभी गाइडलाइनों का पूरी तरह पालन हो, ताकि न तो मिलावट हो और न ही गुणवत्ता मानकों का उल्लंघन हो.

भारतीय मसालों की जांच और सुरक्षा की जिम्मेदारी फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) को सौंपी गई है।.