कोयले जैसी हो गई है कड़ाही, मिनटों में ऐसे गायब हो जाएगा गंदा काला और जिद्दी दाग

किचन में कड़ाही का इस्तेमाल कभी पूरियां तलने तो कभी सब्जी पकाने के लिए किया जाता है.

तेल जलने से बर्तनों पर काले-पीले दाग नजर आने लगते हैं.

कड़ाही पर जमे काले-पीले दाग देखने में गंदे लगते हैं और इन्हें हटाना काफी मुश्किल होता है.

ऐसे बर्तनों में खाना बनाना सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है.

हम आपको ऐसे आसान तरीके बताएंगे, जिससे ये जिद्दी दाग मिनटों में गायब हो जाएंगे.

कड़ाही साफ करने के लिए सबसे पहले उसमें 2-3 चम्मच विनेगर डालें और टीशू पेपर से पूरे बर्तन में फैला लें.

इस तरह विनेगर को पूरे बर्तन पर लगाएं ताकि यह चिकनाई को अच्छी तरह साफ कर सके, फिर 10 मिनट के लिए छोड़ दें.

10 मिनट बाद कड़ाही में बेकिंग सोडा छिड़कें और अच्छे से फैला लें.

अब एक नींबू को काटें और उसका टुकड़ा बेकिंग सोडा लगी कड़ाही पर रगड़ें.

इससे चिकनाई और दाग ढीले पड़ जाएंगे और आसानी से साफ हो जाएंगे. फिर गरम पानी से धो लें.

अंत में लिक्विड डिश सोप से रगड़कर कड़ाही को धोएं, जिससे तेल और हल्दी के सभी दाग पूरी तरह हट जाएंगे.आखिर में लिक्विड डिश सोप की मदद से इसे रगड़कर अच्छे से साफ करें. आप देखेंगे कि आपकी कड़ाही से तेल और हल्दी के सभी दाग निकल चुके हैं.