कभी आपके मन में आया है ये सवाल कि हम फोन पर सबसे पहले Hello क्यों बोलते हैं? जानें

जब भी आप किसी को फोन करते होंगे या जब आपके पास किसी का फोन आता होगा, तो आप सबसे पहले उसे Hello ही बोलते होंगे.

लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि हैलो शब्द की शुरुआत कहां से हुई. जी हां अक्सर बोला जाने वाला शब्द हैलो कैसे ईजाद हुआ आइए आज इसके बारे में जानते हैं.

दरअसल, कई लोग ऐसा दावा करते हैं कि टेलीफोन के अविष्कारक अलेक्जेंडर ग्राहम बेल ने इस शब्द का इस्तेमाल पहली  बार किया था.

ग्राहम बेल की गर्लफ्रेंड का नाम मारगेट हैलो था, बस यहीं से इस शब्द की शुरुआत हुई.

दरअसल, टेलीफोन का आविष्कार कर ग्राहम बेल ने सबसे पहला कॉल अपनी गर्लफ्रेंड मारगेट हैलो किया, जिसके बाद उन्होंने पहली बार मारगेट को फोन पर हैलो कहकर संबोधित किया था.

इसी के बाद से ऐसा चलन चला कि हर कोई फोन कॉल उठाते वक्त और किसी को भी मैसेज भेजते वक्त हैलो का इस्तेमाल किया करता है.

हैलो शब्द को किसी भी नए शख्स को संबोधित करने के लिए भी किया जाता है जिससे आप पहली बार मिल रहे होते हैं. लेकिन दावे के रूप में अक्सर ग्राहम बेल का ही उदाहरण दिया जाता है.