क्या कभी आपने देखी है पानी में तैरती हुई पुलिस चौकी? अब वायरल हो रही Video

उत्तर प्रदेश में महाकुंभ को लेकर सुरक्षा व्यवस्था काफी अच्छी है. प्रयागराज में 102 मोर्चे बनाए गए हैं, जिनमें 7 सड़क मार्गों और 8 जिलों में वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही है.  

साथ ही 1026 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है, जिसमें इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, कांस्टेबल, चीफ कांस्टेबल और महिला कांस्टेबल शामिल हैं.

इस बार यूपी पुलिस ने महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए नाव पर पुलिस चौकी बनाई है, जिसे जल पुलिस नाम दिया गया है.

ये फ्लोटिंग चौकी नहाने वाले और पानी में यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा बढ़ाने के लिए स्थापित की गई है. इसका उद्देश्य इमरजेंसी स्थितियों में तुंरत मदद पहुंचाना और व्यवस्था बनाए रखना है.

चौकी पर सुरक्षा उपकरण और संचार प्रणाली की सुविधा है, जिससे जल-आधारित कार्यों को संभालने के लिए ट्रेनेड लोग तैनात किए गए हैं.  अधिकारियों के अनुसार, श्रद्धालुओं की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.

महाकुंभ में 113 होमगार्ड, 11 कंपनी केंद्रीय रिजर्व पुलिस, 15 कंपनी पीएसी, 10 thunderbolt, 15 ड्रोन और 5 bomb disposal squad तैनात किए गए हैं.  

इसके अलावा, जल रस्ते की निगरानी के लिए एक कंपनी और दो प्लाटून पीएसी भी मौजूद हैं. मेला क्षेत्र में कोई VIP प्रोटोकॉल नहीं होगा और वाहनों को प्रवेश नहीं मिलेगा. सुरक्षा के लिए मल्टी-लेयर बैरियर भी लगाए गए हैं.