क्या आपने कभी देखा है मटके के अंदर बना रूम? नजारा देख चौंक जाएंगे आप
दुनिया में कितना कुछ अनोखा भरा पड़ा है यह सिर्फ वहीं जान सकता है जो देश-विदेश घूम चुका हो या वह जो घूमने का शौकीन हो.
ऐसा सिर्फ प्रकृति ने इस दुनिया को नहीं बनाया है बल्कि हम इंसान भी इस तरह के अजीबोगरीब चीजें बनाकर लोगों को हैरान कर देते हैं.
लेकिन क्या आपने कभी मिट्टी के मटके के अंदर रूम बना हुआ देखा है. अगर नहीं तो चलिए हम आपको बताते हैं इसके बारे में.
इन दिनों जॉर्जिया का एक होटल लोगों के बीच चर्चा में है जो धरती पर आपको स्वर्ग जैसा अनुभव करा सकता है.
यकीन मानिए इस होटल के बारे में जानकर आप पूरी तरीके से हैरान रह जाएंगे क्योंकि ये आम होटल से बिल्कुल अलग है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें मिट्टी के मटके में बना एक कमरा दिखाया गया था.
इस वीडियो में दिखाया गया था कि मिट्टी का मटका बाहर से साधारण दिखता है, लेकिन अंदर उसमें कमरा बना हुआ है.
इस कमरे में आलीशान होटल रूम जैसी सभी सुविधाएं मौजूद थीं. साथ ही, इस मटके के अंदर का तापमान बाहर से काफ़ी कम होता था.
इस होटल का नाम क्वेवरेबी है जो आधुनिक डिजाइन और प्राकृतिक प्रेरणा का एक आकर्षक मिश्रण है.
ये होटल इस तरीके से इसलिए बनाया गया है ताकि आप प्रकृति का खुलकर मजा ले सके और अपनी ट्रिप को यादगार बना सके.
इस होटल में रहने के लिए लोगों को एक दिन में 15 हजार रुपये खर्च करने पड़ते हैं.