कभी सोचा है बड़े से बड़े जानवरों को निगलने के बाद इसे कैसे पचाते हैं अजगर? जानें

हम सभी जानते हैं कि अजगर कितना खतनाक होता है, क्योंकि अजगर अपने से बड़े जानवर को भी आसानी से निगल सकता है.

जी हां, ये बात बिलकुल सही है कि अजगर अपने से 6 गुना बड़ा जानवर को आसानी से निगल सकता है.

ऐसा इसलिए भी क्योंकि अजगर के जबड़े का आकार ऐसा होता है कि वो बहुत आसानी से अपने मुंह को खोलकर अपने से बड़े जानवरों को निगल सकता है.

ऐसे में अब सवाल ये उठता है कि अजगर अपने से बड़े जानवरों को जिंदा निगलने के बाद पचाते कैसे हैं? आइए इस खबर में जान लेते हैं.

वैसे तो कई बार आपने भी सोशल मीडिया पर वीडियो या फोटोज में देखा होगा कि अजगर जब किसी जानवर कि निगलते हैं तो उनका पेट फुला हुआ नजर आते है, लेकिन फिर थोड़ी देर बाद पच जाता है.

आपको बता दें कि अजगर के पेट में तेज अम्ल (strong acid) होता है, जिससे हड्डियां भी पच जाती हैं. यही वजह है कि अजगर जब किसी भी जानवर को निगल लेता है तो थोड़ी देर बाद उसे पचा लेता है.

इतना ही नहीं अजगरों के शरीर में आंतों के पुनर्जनन (regeneration) की भी क्षमता होती है.