कभी सोचा है आखिर कैसा रहता है मंगल ग्रह का मौसम ठंडा या गर्म? यहां जान लीजिए
मंगल ग्रह पर जीवन की संभावना, भविष्य में मानव बस्ती बसाने की संभावना जैसी कई बातें लोगों के सामने आई हैं.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि मंगल ग्रह पर कैसा मौसम होता है? क्या वहां पृथ्वी की तरह गर्मी और सर्दी होती है? चलिए आज हम इस आर्टिकल में मंगल के ग्रह के मौसम के बारे में जानते हैं.
बता दें मंगल ग्रह का मौसम पृथ्वी के मौसम से काफी अलग है. पृथ्वी पर हम गर्मी, सर्दी, बसंत और पतझड़ जैसे चार मौसमों का अनुभव करते हैं, लेकिन मंगल ग्रह पर मौसम की स्थिति काफी अलग होती है.
मंगल ग्रह पर औसत तापमान बहुत कम होता है. यहां दिन के समय तापमान शून्य से ऊपर कुछ डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, लेकिन
रात में तापमान शून्य से 100 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे चला जाता है. इसके अलावा मंगल ग्रह पर धूल भरे तूफान बहुत आम हैं.
ये तूफान पूरे ग्रह को ढक सकते हैं और कई महीनों तक चल सकते हैं और मंगल ग्रह का वायुमंडल पृथ्वी के वायुमंडल की तुलना में बहुत पतला है. इसमें मुख्य रूप से कार्बन डाइऑक्साइड गैस होती है.
मंगल ग्रह पर वायुदाब पृथ्वी की तुलना में बहुत कम है. यह वायुमंडल को गर्म रखने में असमर्थ है. बता दें मंगल ग्रह पृथ्वी की तुलना में सूर्य से ज्यादा दूर है. इसलिए, उसे सूर्य से कम ऊर्जा मिलती है.