आपने कभी सोचा है आसमान मे दिखने वाली सफेद लाइनें क्या होती हैं? यहां जानें 

आपने अक्सर हवाई जहाज उड़ते हुए देखा होगा. नीले आसमान में उड़ते इन हवाई जहाज के पीछे सफेद रंग की लकीरें बनती जाती हैं. 

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर ये लकीरें क्यों बनती हैं? चलिए हम आपको बताते हैं इसके बारे में. 

आसमान में दिखाई देने वाले ये सफेद लकीर असल में कंट्रेल्स कहलाते हैं. ये एक तरह के बादल ही हैं लेकिन आम बादलों से अलग है. 

ये तब बनते हैं जब प्लेन आसमान से करीब 40 हजार फीट की ऊंचाई से उड़ते हैं और उनका इंजन ठंड़ी हवा में मॉइसचर को Ice crystels में बदल देते हैं. 

ठंड में इतनी ऊंचाई पर उड़ते हवाई जहाज या रॉकेट के एक्सॉस्ट फैन से धुंआ बाहर की तरफ निकलता है. ये धुंआ आसमान में बाहर जाने के बाद हवा में जम जाता है. 

इसी के साथ इन बादलों जिसे कंट्रेल्स कहते हैं का निर्माण होता है. इनके बनने की वजह हवा में मौजूद नमी होती है. अगर नमि ज्यादा होती है तो आसमान में ये बादल ज्यादा देर तक नजर आते हैं. 

लेकिन अगर नमि कम हो तो ये सफ़ेद लकीरें काफी जल्दी गायब हो जाती हैं.