कभी सोचा है तौलिये के किनारों पर बनी पट्टियों का क्या काम होता है? यहां जानें

तौलिये का इस्तेमाल हर घर में होता है. घर के अलग-अलग सदस्य अपने लिए अलग-अलग तौलिये का इस्तेमाल करते हैं. 

लेकिन क्या आपने कभी नोटिस किया है कि हर तौलिये पर एक बोर्डर बना होता है. 

आपके मन में क्या कभी यह सवाल आता है कि आखिर तौलिये पर बॉर्डर क्यों बना होता है? चलिए जानते हैं इसका जवाब.

तौलिये के किनारों पर बनी सजावटी पट्टियों को डॉबी बॉर्डर कहा जाता है. ये एक खास तरह की मजबूती से बुना डिजाइन होता है जो तौलिए को जल्दी खराब होने से बचाता है. 

अमेरिकी टॉवल होलसेलर टॉवल हब के मुताबिक, यह पट्टी तौलिए के रेशों को उखड़ने से बचाती है, अवशोषण क्षमता को बेहतर बनाती है और तौलिए को पेशेवर व पॉलिश्ड लुक देती है.

डॉबी बॉर्डर तौलिए को बार-बार धोने और इस्तेमाल करने पर भी जैसा-का-तैसा बनाए रखता है. 

तौलिये पर बने ये बॉर्डर सिर्फ सजावट के लिए नहीं होती हैं बल्कि इसके वजह से तौलिये की उम्र बढ़ जाती है और साथ ही दिखने में वो सुंदर लगती है. 

तौलिये पर बने ये बॉर्डर से बाकी के सभी धागे कसे रहते हैं. ये लाइनें धागे को उधेड़ने से रोकती हैं. इससे तौलिए का लुक भी अच्छा लगता है.