क्या आपने कभी सोचा है अगर कोई समुद्र का पानी पी लें तो क्या होगा? जानें
पृथ्वी का 70.92 प्रतिशत हिस्सा समुद्र से ढका हुआ है.
यानी पृथ्वी का लगभग 36,17,40,000 वर्ग किलोमीटर का क्षेत्र समुद्र से ढका हुआ है.
ऐसे में क्या आपके मन में ये सवाल उठता है कि आखिर समुद्र के पानी को पीने योग्य क्यों नहीं है?
यदि फिर भी आप ये पानी पीते हैं तो आपके शरीर में नमक घुल जाएगा.
बता दें कि मानव गुर्दे मत्र बना सकते हैं जो खारे पानी से कम नमकीन होता है.
समुद्र के पानी में लवण सांद्रता बहुत ज्यादा होती है, जिसके चलते वो पानी पीने योग्य नहीं होता.
ऐसे में समुद्र का पानी आपके लिए काफी नुकसानदायक हो सकता है.
यही वजह है कि आम व्यक्ति समुद्र का पानी नहीं पी सकता.