कभी सोचा है कहां से आता है समुद्र में इतना सारा नमक? आइए हम बताते हैं
समुद्र में नमक दो स्त्रोत के कारण आता है. समुद्र में सबसे ज्यादा नमक नदियों के द्वारा लाया जाता है. जैसा कि हम सब जानते हैं बारिश का पानी थोड़ा सा अम्लीय होता है.
बारिश का पानी जब चट्टानों पर पड़ता है तब इससे अपरदन होता है और इससे आयन की क्रिया होती हैं, और यह आयन नदी के रास्ते समुद्र में मिल जाते हैं.
इस प्रक्रिया को होने में थोड़ा समय लगता है और ये प्रक्रिया करोड़ों सालों से पृथ्वी पर होती आ रही है. इस कारण पहला सबसे बड़ा स्त्रोत नदियों का पानी माना जाता है.
समुद्र तल से मिलने वाली उसके जलीय द्रव्य है. दरअसल यह खास तरह के छिद्र होते हैं जो समुद्र में हर जगह पर नहीं होते हैं बल्कि कहीं कहीं कुछ छिद्रों और दरारों में से आते हैं.
यह पृथ्वी की अंदरूनी सतह के संपर्क में होते हैं और इन्हीं छिद्रों और दरारों के जरिए समुद्र का पानी पृथ्वी की अंदरूनी सतह के संपर्क में आकर गर्म हो जाता है.
जिनके जरिए समुद्र का पानी खारा हो जाता है और उसमें नमक मिल जाता है.
दूसरी वजह- दरअसल, समुद्र के पानी में खारापन हर जगह एक समान नहीं होता है.
यह तापमान, वाष्पीकरण और बारिश के कारण अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग होता है.
भूमध्य रेखा और ध्रुवों के पास के इलाकों में खारेपन की मात्रा बेहद कम होती है. लेकिन बाकी जगहों पर यह काफी ज्यादा मात्रा में होती है.