कभी सोचा है मेट्रो या ट्रेन किसके चलने से खपत होती है सबसे ज्यादा बिजली? यहां जानें

भारत में रेलवे ट्रेनों के जरिए हर दिन करोड़ों यात्री सफर करते हैं. वहीं मेट्रो के जरिए महानगरों में हर दिन लाखों यात्री सफर करते हैं.

ट्रेन बिजली के जरिए चलती है, वहीं अब भारत के अधिकांश रूट्स पर ट्रेन भी बिजली के जरिए चल रही है.

भारतीय रेलवे की तरफ से हर दिन करीब 13 हजार से अधिक ट्रेनों का संचालन किया जाता है.

ट्रेनों में यात्रियों के लिए कई तरह की सुविधाएं मौजूद होती हैं, जिसके कारण बिजली की खपत भी होती है.

बता दें, भारतीय ट्रेनों में लगे नॉन-AC कोच एक घंटे में 120 यूनिट बिजली खर्च करते हैं. 

वहीं भारतीय ट्रेनों में लगा एसी कोच हर घंटे लगभग 210 यूनिट बिजली की खपत करता है.

बता दें कि रेलवे लगभग 7 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली खरीदता है.

सभी शहरों में मेट्रो में बिजली की खपत अलग होती है. जैसे दिल्ली में DMRC के मुताबिक मेट्रो में शहर की बिजली का 2.5 फीसदी खर्च होता है

DMRC को 20 लाख यूनिट बिजली तीन राज्यों दिल्ली, यूपी और हरियाणा की बिजली कंपनियों से मिलती है. 

वहीं भारतीय रेलवे की तरफ से हर दिन करीब 13 हजार से अधिक ट्रेनों का संचालन किया जाता है.