आपने कभी सोचा है बड़े जानवरों के चेहरे लंबे क्यों होते हैं? यहां जान लीजिए
आपने ध्यान दिया होगा कि हाथी, घोड़ा, गाय या भैंस जैसे बड़े जानवरों के चेहरे छोटे जानवरों की तुलना में अधिक लंबे और आगे की ओर खिंचे हुए होते हैं.
वहीं बिल्ली, खरगोश, चूहा या गिलहरी जैसे छोटे जीवों का चेहरा गोल या छोटा होता है. आखिर इसके पीछे की वजह क्या है? चलिए जानते हैं इसके बारे में.
कहा जाता है कि बड़े जानवरों का शरीर ज्यादा विशाल होता है इसलिए उन्हें अधिक भोजन की आवश्यकता होती है. ज्यादातर बड़े शाकाहारी जानवरों को दिनभर चरना या पत्तियां खाना पड़ता है.
लंबे चेहरे उन्हें जमीन के करीब झुककर अधिक आराम से खाना खाने में मदद करता है. जैसे घोड़े का लंबा चेहरा उसे लगातार घास चरने में सक्षम बनाता है.
वहीं गाय और भैंस का भी चेहरा इस तरह विकसित हुआ है कि वे बिना ज्यादा झुके ज्यादा देर रात तक भोजन कर सकें.
बड़े जानवरों के चेहरे लंबे होना उनके शरीर की कार्यप्रणाली और जीवनशैली के लिए बेहद जरूरी है. अगर उनके चेहरे लंबे न हो तो उन्हें भोजन खाने, सूंघने और सांस लेने में दिक्कत होने लगेगी.
लंबे चेहरे में दांतों को ठीक से जगह मिलती है जिससे वे घास-पत्तियां और कठोर भोजन आसानी से चबा सकते हैं.
इसके अलावा लंबा चेहरा उनकी गर्मी निकालने में मदद करता है जिससे शरीर का तापमान नियंत्रित रहता है. नाक लंबी होने से सूंघने की क्षमता भी बेहतर होती है.
अगर बड़े जानवरों के चेहरे छोटे हो जाएं तो उनकी प्राकृतिक क्षमताएं कमजोर हो जाएंगी जिससे उनका जीना मुश्किल हो सकता है.