कभी सोचा है सर्दियों में कम क्यों हो जाते हैं कीड़े, जानिए इसके पीछे की वजह

सर्दियों में कीड़ों की संख्या कम हो जाती है और यह एक सामान्य प्रक्रिया है. धरती पर लाखों प्रजातियों के जानवर होते हैं, जिनमें कीड़े भी शामिल हैं.

मानसून के दौरान भारत में कीट-पतंगों की संख्या अचानक बढ़ जाती है, लेकिन जैसे ही ठंड का मौसम आता है, ये कीड़े लगभग गायब हो जाते हैं.

ऐसे में अब सवाल ये उठता है कि ठंड में ये कीड़े कहां चले जाते हैं? आइए जान लेते हैं.

इसके पीछे का कारण ये है कि ज्यादातर जीव तापमान में भारी बदलाव को सहन नहीं कर पाते.

जब सर्दी का मौसम आता है और तापमान गिरता है, तो कीड़े ठंड से निपटने के लिए अलग-अलग उपाय अपनाते हैं.

University of Birmingham के जीवविज्ञानी स्कॉट हेवर्ड के अनुसार, सर्दी में कई कीड़े हवा में उड़कर दूर चले जाते हैं, जबकि कुछ कीड़े dormant state में चले जाते हैं.

कीड़ों की हाइबरनेशन की प्रक्रिया को वैज्ञानिक 'डायपॉज' कहते हैं. इस दौरान कीड़े जमीन के नीचे या पेड़ों के तनों के नीचे छिपकर ठंड से बचने का प्रयास करते हैं.

इस प्रक्रिया से ठंड का सीधा असर कीड़ों पर नहीं पड़ता और वो सुरक्षित रहते हैं.