कभी सोचा है अमेरिका की सड़कों पर क्यों लगे हैं 'Kiss And Ride' के बोर्ड, जानें
अमेरिका की सड़कों पर कुछ ऐसे साइन बोर्ड्स लगे हैं, जिन्हें भारतीय लोग पढ़ लें, तो चौंक जाएंगे.
जी हां एक ऐसा ही साइन बोर्ड कहता है – ‘Kiss and Ride’. चलिए जानते हैं ऐसा क्यों लिखा जाता है.
बता दें कि एक महिला ने सोशल मीडिया पर न सिर्फ ये बोर्ड शेयर किया है, बल्कि ये भी बताया है कि इसका मतलब क्या है?
वायरल हो रहे वीडियो में एक महिला बता रही है कि अमेरिका की सड़कों पर उसने अलग-अलग जगहों पर देखा कि ‘Kiss and Ride’ के बोर्ड लगे हैं.
ऐसे में महिला चौंक गई कि इसका मतलब क्या है? फिर वो बताती है कि इसका मतलब वही है, जो हम देख रहे हैं.
Sadia Zeb Ranjha नाम की महिला ने बताया कि जहां लोग किसी को ड्रॉप या पिक करने के लिए आते हैं, वहीं पर ये बोर्ड लगे हैं.
ये साइन बोर्ड शिकागो ट्रांजिट अथॉरिटी की ओर से लगाए गए हैं और ये नाम उस वक्त अथॉरिटी के जनरल मैनेजर की ओर से रखा गया था.
अब मुद्दा ये है कि यही नाम क्यों चुना गया? वीडियो में सादिया इसकी वजह भी बताती हैं और कहती हैं कि चूंकि वेस्टर्न कल्चर में लोग एक-दूसरे को किस करके उन्हें विदा करते हैं या वेलकम करते हैं,
ऐसे में इस प्वाइंट का ये रोचक नाम रख दिया गया. ‘Kiss and Ride’ प्वाइंट पर लोग अक्सर एक-दूसरे को छोड़ने आते हैं.