कभी सोचा है आखिर कोरियन लोगों के क्यों नहीं होती दाढ़ी और मूंछ? जानें इसकी वजह

भारत में दाढ़ी और मूंछों का क्रेज बहुत ज्यादा है, लेकिन दुनियाभर के कुछ देशों में जैसे कोरिया, लड़कों की दाढ़ी और मूंछें बहुत कम होती हैं.

हालांकि, ये कहना गलत है कि कोरियाई लड़कों की दाढ़ी नहीं आती है, बल्कि उनके बाल उगने की प्रक्रिया बहुत धीमी और अलग होती है.

जी हां, कोरियाई लोगों के चेहरे में EDAR जीन की वजह से बालों की ग्रोथ कम होती है, जिससे उनकी दाढ़ी और मूंछें बहुत कम आती हैं. ये आनुवांशिकता (Heredity) नई पीढ़ियों में भी ट्रांसफर हो जाती है.

इसके अलावा टेस्टोस्टेरोन हार्मोन भी चेहरे और दाढ़ी के बालों के विकास के लिए जिम्मेदार है, लेकिन पूर्वी एशियाई देशों में टेस्टोस्टेरोन का स्तर कम होने के कारण भी बालों की कमी देखी जाती है.

कोरिया में दाढ़ी रखना एक सांस्कृतिक दृष्टिकोण (Cultural Perspective) से भी देखा जाता है.

यहां पर दाढ़ी रखना गंदगी, अशुद्धता और आलस्य के रूप में माना जाता है. इस कारण से कोरियाई लड़के दाढ़ी रखना पसंद नहीं करते.

कोरियाई संस्कृति में सुंदरता को चेहरे पर निखार और आंखों में ही देखा जाता है, इसलिए वहां के लोग कम या बिल्कुल दाढ़ी नहीं रखते हैं.