कभी सोचा है आखिर क्यों पहली नजर में ही हो जाता है प्यार? जानिए ऐसा क्यों

कभी सोचा है कि पहली नजर में प्यार क्यों हो जाता है? दरअसल, इसके पीछे वैज्ञानिक कारण है.

जब हम किसी को देखते हैं, तो हमारे शरीर में ऑक्सीटोसिन नामक हार्मोन रिलीज होता है. इसे 'लव हार्मोन' या 'कडल हार्मोन' कहा जाता है.

यह हार्मोन दिमाग और शरीर के बीच Emotional Connection बनाने में मदद करता है.

जब ये रिलीज होता है, तो हमें पॉजिटिव फीलिंग महसूस होती हैं और हम सामने वाले व्यक्ति के प्रति आकर्षित हो जाते हैं.

ये हार्मोन सिर्फ मोहब्बत में ही नहीं, बल्कि माता-पिता, बच्चों और खास दोस्तों के साथ भी रिलीज हो सकता है.

ऑक्सीटोसिन हार्मोन हाइपोथैलेसम से रिलीज होता है और पिट्यूटरी ग्लैंड के माध्यम से शरीर में फैलता है.

गले लगाना, हाथ मिलाना या इमोशनल बातचीत करने से भी यह हार्मोन सक्रिय होता है, जिससे हम अपने रिश्तों में सेंसिटिव हो जाते हैं.

इस तरह, पहली नजर में प्यार का एहसास सिर्फ एक Emotional Response नहीं, बल्कि एक Biological Process है.

इस हार्मोन की वजह से शरीर के सारे तार एक साथ बजते हैं और हम उस व्यक्ति के प्रति अपनी भावनाएं महसूस करते हैं.