क्या आपने कभी सोचा है पांडा सबसे ज्यादा चीन में ही क्यों पाए जाते हैं? यहां जानें

आप जानते होंगे कि सबसे ज्यादा पांडा की तदादा चीन में है. यह जानवर सबसे ज्यादा चीन में पाया जाता है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि पांडा सबसे ज्यादा चीन में क्यों पाया जाता है? 

दरअसल, चीन के केंद्र में स्थित भूभाग पांडा के लिए सबसे मशहूर है. ऐसा माना जाता है कि पांडा चीन के मध्य भाग के मूल निवासी हैं. 

ऐसा माना जाता है कि चान के अलावा दुनिया के किसी देश में पांडा का अनुकूल हालात नहीं हैं. इस वजह से पांडा दुनिया के अन्य हिस्सों में बहुत कम संख्या में हैं. 

लेकिन चीन के केंद्र में स्थित भूभाग पांडा के लिए बेहद अनुकूल है. इस वजह से पांडा इन क्षेत्रों में काफी तदाद में पाए जाते हैं. 

पांडा की गिनती आखिरी बार 2014 में हुई थी. जिसमें पता चला कि पांडा की संख्या पूरी दुनिया में तकरीबन 1900 है. 

इनमें से तकरीबन 400 पांडा ऐसे हैं जो चिड़ियाघर, सैंक्चुअरी और ब्रीडिंग सेंटर में इंसानों की निगरानी में हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि तकरीबन 50 पांडा ही चीन से बाहर है.  

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर कोई पांडा किसी दूसरे देश में पैदा होता है तो भी उन पर चीन का ही हक होता है. 

बता दें कि पांडा को पाण्डा भालू भी कहा जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि पांडा का आहार 98 फीसदी बांस से मिलता है. पांडा के पंजे में 5 उंगलियां और एक अंगूठा होता है जिससे उसे बांस पकड़ने में मदद मिलती है. 

साथ ही पांडा एकांतवासी जानवर हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि मादा पांडा अपने क्षेत्र में किसी दूसरी मादा को नहीं आने देता. इसके अलावा नवजात पांडा छोटे, गुलाबी और दांतविहीन होते हैं.