क्या आपने कभी सोचा है लोग शराब पीने से पहले दो बूंद नीचे क्यों गिराते हैं? जानें

शराब पीने के दौरान चियर्स का सबका अपना-अपना तरीका होता है

लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ लोग शराब पीने के समय कुछ बूंद जमीन पर गिराते हैं

आज हम आपको इसके पीछे की वजह बताएंगे, आखिर लोग शराब की बूंद को नीचे क्यों गिराते हैं

कई लोग शराब पीने से पहले दो बूंद नीचे गिराने की प्रथा को "पानी देना" या "शराब को जमीन पर गिराना" कहते हैं. इसे लेकर कई मान्यताएं भी हैं

ऐसा कहां जाता है कि शराब पीने से पहले दो बूंद नीचे गिराना पितृों और देवताओं के प्रति सम्मान और आदर दिखाने का एक तरीका है

वहीं एक ये भी मान्यता है कि शराब पीने से पहले दो बूंद नीचे गिराने से शराब की पवित्रता बढ़ जाती है और उसमें मौजूद अशुद्धियाँ दूर हो जाती हैं

ऐसा करना शुभता और अच्छी किस्मत का प्रतीक है और इससे शराब पीने वालों को सुख और समृद्धि मिलती है