कभी सोचा है शराब की बोतल खोलने से पहले लोग नीचे कोहनी क्यों मारते हैं? जानें
इस दुनिया में शराब पीने के कई लोग शौकीन होते हैं. ऐसे में चाहे खुशी का माहौल या दुख का जाम छलकाने वाले लोग शराब पीने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं.
शराब पीने वाले लोग अपने-अपने तरीके से शराब पीना पसंद करते हैं. कोई इसमें पानी मिलाकर पीता है तो कोई कोल्ड ड्रिंक या नीट पी लेते हैं.
लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि लोग शराब की बोतल खोलने से पहले नीचे कोहनी क्यों मारते हैं? चलिए हम आपको बताते हैं इसके बारे में.
आपने कभी गौर किया है कि जब भी शराब की बोतल के नीचे मारा जाता है तो उसकी सील ढीली पड़ जाती है. ऐसे में बोतल के अंदर बनने वाला दबाव उसके सील को खोलने में मदद करता है.
आपको बता दें कि शराब को बोतल के गर्दन में थोड़ी सी खाली जगह होती है. यहां हवा भरी होती है. जब भी बोतल के नीचे झटका लगता है तब उसमें तरंग पैदा होती है.
झटके के कारण शराब की बोतल के अंदर तेज दबाव पैदा होता है. ऐसे में यह दबाव ऊपर की ओर बढ़ता है और सील को कमजोर कर देता है.
इस प्रक्रिया में हवा के दबाव का संतुलन बिगड़ने से बोतल का सील ढीला हो जाता है. ऐसे में बोतल खोलते समय उसकी सील आसानी से टूट जाती है.
इसी कारण कई लोग शराब के बोतल के नीचे पहले कोहनी मारते हैं. इसके बाद सील खोलते हैं ऐसे में कम मेहनत में बोतल खुल जाती है.