कभी सोचा है किसी भी शहर और गांव के नाम के आगे 'पुर' क्यों लिखा होता है? जानें

अक्सर आपने देखा होगा कि ज्यादातर गांव व शहर के नाम के आगे पुर लिखा होता है

उदाहरण के तौर पर जैसे रामपुर, रायपुर, शाजापुर, नागपुर, कानपुर, जयपुर, उदयपुर आदि

लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत के गांव व शहर के नाम के आगे पुर क्यों लिखा होता है

अपने आपको धुरंधर बताने वाले भी इसकी वजह नहीं बता पाए हैं

बता दें शहर व गांव के नाम के आगे पुर लगाने की परंपरा सदियों से चलती आ रही है

पुर एक प्राचीन संस्कृत शब्द है, जिसका उल्लेख ऋग्वेद में किया गया है. पुर का मतलब शहर या किला होता है

कहा जाता है कि प्राचीनकाल में लगभग सभी राजा अपने राज्य के नाम के आगे पुर जरूर लगाते थे

गांव व शहर के नाम के आगे पुर लगाने की परंपरा सदियों से चली आ रही है

महाभारत काल में भी पुर शब्द का उल्लेख मिलता है. यहां हस्तिनापुर के लिए लिए पुर शब्द का इस्तेमाल किया गया था