आपने कभी सोचा है Christmas की रात घरों में क्यों लटकाए जाते हैं लाल मोजे? जानें

क्रिसमस 2024 आने में अब बस कुछ ही दिन बाकी है. गौरतलब है कि हर साल 25 दिसंबर के दिन ही क्रिसमस डे मनाया जाता है. 

वैसे तो ये ईसाई धर्म का प्रमुख त्योहार है लेकिन आज के समय में दुनियाभर में हर धर्म के लोग इसे सेलिब्रेट करने लगे है. 

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि क्रिसमस के दिन लोग अपने-अपने घरों में मोजे क्यों लटकाएं जाते हैं जिन्हें क्रिसमस स्टॉकिंग्स कहा जाता है.

ईसाई परंपरा के अनुसार क्रिसमस की रात लोग अपने घर में लाल रंग के मोजे टांगते हैं.

मान्यता है कि संत निकोलस जिन्हें सैंटा क्लॉज भी कहा जाता है, उन्होंने एक गरीब शख्स की 3 बेटियों की शादी में मदद के लिए क्रिसमस की रात घर पर सूख रहे मोजे में सोना रखा था.

अगली सुबह व्यक्ति ने जब इस थेली को देखा तो उसकी खुशी का ठिकाना न रहा. उसने इसे जीजस का दिया हुआ उपहार समझा और उन पैसों से खुशी-खुशी बेटियों की शादी करा दी. 

माना जाता है कि इसके बाद से ही लोग क्रिसमस के दिन मोजा सजाकर अपने-अपने घरों में रखते हैं ताकि प्रभु यीशु उनकी भी प्राथर्ना सुने और उनकी इच्छाएं पूरी कर दें.