क्या आपने कभी सोचा है हाथों पर मेहंदी का रंग लाल ही क्यों चढ़ता है? ये है वजह

मेहंदी के पत्तों में एक खास किस्म का केमिकल होता है, जिसे लॉसोन कहा जाता है.

जब मेंहदी की पत्तियों को पीसकर पेस्ट बनाया जाता है और इसे हाथ पर लगाया जाता है

तो लॉसोन हाथ की स्किन में मौजूद प्रोटीन (कैराटिन) के साथ मिलकर केमिकल रिएक्शन करता है.

इस रिएक्शन के कारण ही हाथ पर लाल या गहरा भूरा रंग पैदा होता है.

लॉसोन का कुदरती रंग नारंगी से लेकर गहरा भूरा तक होता है.

जब यह स्किन के साथ मिलकर रिएक्शन करता है तो इसका रंग लाल या गहरे भूरे में बदल जाता है.

मेहंदी लगाने पर हरा, नीला, पीला या गुलाबी रंग इसलिए नहीं बनता, क्योंकि लॉसोन की रासायनिक संरचना ऐसे रंग पैदा नहीं कर सकती.