क्या आपने कभी सोचा है आखिर शिप में क्यों नहीं होती हैं हेड लाइट? जानें इसकी वजह
आपने कभी ध्यान दिया है कि शिपों में हेड लाइट क्यों नहीं होती? आइए जानते हैं...
इसका कारण यह है कि शिपों में हेड लाइट की जगह नेविगेशन लाइट्स का इस्तेमाल किया जाता है, जिन्हें रनिंग लाइट्स भी कहा जाता है.
ये लाइट्स रात में या अंधेरे में दूसरी जहाजों से टकराव को रोकने में मदद करती हैं.
यह एक इंटरनेशनल सिस्टम है, जो 2 मील दूर से भी देखी जा सकती है.
नेविगेशन लाइट्स से यह भी पता चलता है कि जहाज किस दिशा में मुड़ने वाला है.
ये लाइट्स शिप के दोनों ओर लगी होती हैं और यह सुनिश्चित करती हैं कि दूसरी जहाजों को रास्ता देना होगा या वे रास्ता देंगे.
हेड लाइट्स की तरह तेज रोशनी नहीं होती, क्योंकि इससे सामने आ रहे जहाजों की दिशा में परेशानी हो सकती है.
इंटरनेशनल सम्मेलनों और नागरिक प्राधिकरणों (Authorities) ने नेविगेशन लाइट्स का इस्तेमाल अनिवार्य कर रखा है.
इस सिस्टम से शिप की दिशा और स्थिति का अनुमान आसानी से लगाया जा सकता है, जिससे समुद्र में सुरक्षा बढ़ती है.