क्या कभी आपने सोचा है पुलिस की वर्दी में कंधे पर क्यों लगी होती है रस्सी? जानें
पुलिस की यूनिफॉर्म में कंधे पर लगी इस रस्सी का खास काम होता है. पुलिस यूनिफॉर्म में लगी इस रस्सी को लैनयार्ड कहा जाता है.
बता दें कि अगर आपने इस रस्सी को ध्यान से देखा होगा तो आप यह जानते होंगे कि ये रस्सी पुलिस वालों की पॉकेट में जा रही होती है.
दरअसल, इस रस्सी के साथ एक सीटी बंधी हुई होती है, जो उनके सामने के सीने वाली जेब में रखी होती है.
पुलिस के अलावा भारतीय सेना और अर्धसैनिक बलों समेत सभी सिक्योरिटी पर्सनल की यूनिफॉर्म में लैनयार्ड लगी होती है.
पुलिस और अर्धसैनिक बलों में आमतौर पर राजपत्रित अधिकारियों (डीएसपी/एसएसपी और इससे ऊपर) की यूनिफॉर्म में लैनयार्ड काले रंग की होती है.
जबकि इससे नीचे रैंक वालों की लैनयार्ड खाकी रंग की होती है.हालांकि अलग-अलग राज्यों में यह रंग भिन्न-भिन्न हो सकता है.
वहीं सेना के जवान किस रंग की लैनयार्ड पहनेंगे यह संबंधित रेजिमेंट पर निर्भर करता है.
वहीं बात करें सिटी की तो किसी भी आपात स्थिति में पुलिस या अन्य सुरक्षाकर्मी वाले इस सीटी का इस्तेमाल करते हैं.
जैसे अगर किसी पुलिस वाले को इमरजेंसी में किसी गाड़ी को रोकना है या फिर किसी आपातकालीन स्थिति में उन्हें अपने किसी सहयोगी पुलिसकर्मी को कोई संदेश देना हो, तब वो इसी सीटी का इस्तेमाल करते हैं.