क्या आपने कभी सोचा है किसी को विदा करते समय क्यों कहते हैं 'Ta-Ta'? यहां जानें
अक्सर हम जब किसी को विदा करते हैं, तो उसे टाटा (TA-TA) और बाय-बाय कहते हैं.
शहर हो या फिर गांव देश के हर हिस्से में ज्यादातर लोग इस शब्द का इस्तेमाल करते हैं.
ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि पहली बार यह शब्द कब बोला गया था और इसे कहां यूज किया जाता है
इसके लिए आपको सैकड़ों साल पीछे जाना पड़ेगा. दरअसल, इस शब्द का पहली बार इस्तेमाल 200 साल पहले अंग्रेजों द्वारा किया गया था.
लेकिन इसका असली मतलब जानकर आप चौंक जाएंगे और दोबारा कभी भी इसका इस्तेमाल नहीं करेंगे.
कुछ लोगों के मुताबिक इसका इस्तेमाल अपमानजनकर शब्द के रूप में होता था.
गुलामी के दौर में अंग्रेज महिलाएं भारतीय स्त्रियों और उनके बच्चों को भगाने के लिए इस तरह के शब्द का इस्तेमाल करती थीं. हालांकि, इसकी पुष्टि कहीं नहीं की गई है.
लेकिन ta-ta का एक और मतलब है, जो महिलाओं के ब्रेस्ट से जुड़ा है. यानी टा-टा का मतलब महिलाओं के स्तन से है.