कभी सोचा है हिंदी में बाएं से दाएं और उर्दू में दाएं से बाएं क्यों लिखते हैं? जानें
हिंदी और उर्दू दोनों ही भारत में बोली जाती हैं. इन दोनों भाषाओं के बीच कई तरह की समानताएं हैं, फिर भी इनके लिखने के तरीके में बड़ा अंतर है.
ये सवाल अक्सर लोगों के मन में उठता है कि जब हिंदी को बाएं से दाएं लिखा जाता है तो उर्दू को दाएं से बाएं क्यों लिखा जाता है. चलिए जानते हैं.
बता दें हिंदी भाषा देवनागरी लिपि में लिखी जाती है. यह लिपि बायीं से दायीं ओर लिखी जाती है.
देवनागरी लिपि का विकास प्राचीन भारत की ब्राह्मी लिपि से हुआ है.
ब्राह्मी लिपि भी बायीं से दायीं ओर लिखी जाती थी. भारत में ज्यादातर भारतीय भाषाएं देवनागरी या इससे मिलती-जुलती लिपियों में लिखी जाती हैं.
हिंदी से उलट उर्दू भाषा नस्तालिक लिपि में लिखी जाती है.
यह लिपि अरबी लिपि से विकसित हुई है और इसे दायीं से बायीं ओर लिखा जाता है. अरबी, फारसी जैसी कई अन्य भाषाएं भी इसी लिपि में लिखी जाती हैं.