क्या आपने सोचा है आखिर सड़क पर क्यों बनी होती है ज़ेबरा क्रॉसिंग? जान लीजिए

अक्सर आपने रोड पर चलते वक़्त देखा होगा कि वहां पर ज़ेबरा क्रॉसिंग बनी हुई है.

यानी कि सड़क पर सफ़ेद कलर की चार या पांच पट्टी बनी हुई होती है.

आप इस पर कई बार चलते होंगे, लेकिन क्या कभी आपके मन में ये सवाल आया है कि ये किस लिए बनाई जाती है?  

तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि सड़क पर ज़ेबरा क्रॉसिंग क्यों बनाई जाती है.

जेब्रा क्रॉसिंग का मतलब होता है कि लाल बत्ती होते ही लोग सड़क पार करने के लिए उस जेब्रा क्रॉसिंग का इस्तेमाल करें

और लाल बत्ती होते ही सभी गाड़ियां उस ज़ेबरा क्रॉसिंग से पहले ही अपनी गाड़ियों को रोक दें.

इससे न जाम लगता है और ना ही किसी के साथ कोई दुर्घटना होने की आशंका ही रह जाती है. ये क्रॉसिंग लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बनाई जाती है.

वाहन चालकों को यह पता होता हैं कि उन्हें कहां पर गाड़ी की स्पीड धीमी करनी है या रोकनी है और रोड क्रॉस करने वालों को पता रहता है कि रास्ता कहां से क्रॉस करना है.