दुनिया की सबसे अनोखी नदी जो बदलती है अपना रंग, आखिर क्या है इसका राज

प्रकृति के रंग भी अजब-गजब हैं कब क्या नई चीज देखने और सुनने को मिल जाए आप खुद भी हैरान रह जाएंगे. 

इन्हीं हैरान करने वाले अजूबों में शामिल एक नदी है जो रंग बदलती है. आर सुनकर हैरान रह गए होंगे लेकिन यह सच है. 

इस नदी का नाम कैनी क्रिस्टल्स है जो कोलंबिया में बहती है. इसकी खासियत की बात करें तो ये हर मौसम के साथ अपना रंग बदलती हैं. 

नेशनल जियोग्राफी ने इसे गार्डन ऑफ ईडन यानी देवता का बागीचा नाम से नवाजा है.

कैनो क्रिस्‍टल्‍स कोलंबिया के सेरानिया डे ला मैकरेना नेशनल पार्क के अंदर बहती है. नदी 100 किलोमीटर से ज्‍यादा हिस्‍से में फैली हुई है.

साल में छह महीने तो यह कोई मामूली नदी सी नजर आती है लेकिन जून से लेकर नवंबर तक नदी का रंग कभी पीला, कभी नीला, कभी हरा, कभी लाल और कभी काला नजर आता है.

इस नदी को धरती पर सबसे खूबसूरत नदी का टाइटल मिला हुआ है.

नदी का पानी एकदम साफ है और यहां पर आने वाले टूरिस्‍ट्स मैकेरेनिया क्लेविगेरा को देखते हैं. 

ये सूरज और पोषक तत्वों की कमी से नदी को बचाता है. साथ ही पानी के जरिए नदी में चमकता है और नजर आता है.